Skip to Content

उत्तराखंड में बारिश के कारण महत्वपूर्ण पुल गिरा, केंद्र से 413 करोड़ रुपए मिले वर्षा राहत के लिए

उत्तराखंड में बारिश के कारण महत्वपूर्ण पुल गिरा, केंद्र से 413 करोड़ रुपए मिले वर्षा राहत के लिए

Closed
by July 13, 2023 News

13 July. 2023. Kotdwar. उत्तराखण्ड में बारिश ने कई जगहों पर मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं। वहीं आज गुरुवार को कोटद्वार में मालन नदी में बना पुल का कुछ हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान दो लोग भी नीचे गिर गए थे जो सुरक्षित है। 

पुल ढहने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुल के ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बता दें विगत कुछ समय से निरंतर बारिश हो रही है, जिससे नदी/नालों का जल स्तर काफी बढ़ गया है और पहाड़ों से चट्टानों और पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है। उक्त के दृष्टिगत आम जनमानस से अनुरोध है कि अपने घरों पर बने रहें। कृपया नदी/नालों किनारे जाने से बचें, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़के अवरुद्ध हो सकती हैं, इसलिए गैर जरूरी यात्रा करने से बचें। अति आवश्यक होने पर ही सड़क मार्ग की जानकारी कर अपनी यात्रा करें।

किसी प्रकार की सहायता एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-05962-232820, 9411112981 या अपने नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना दें।

केंद्र सरकार ने बुधवार को आपदा प्रभावित राज्यों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। उत्तराखंड को केंद्र सरकार की ओर से 413 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि देश भर में भारी बारिश के मद्देनजर दिशा निर्देशों में ढील दी गई है। राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में धन जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को आपदा मोचन निधि के अंतर्गत 413 करोड़ की राशि जारी करने को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने पीएम को धन्यवाद कहा है।

चारधाम यात्रा प्रभावित

Update Morning: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग गौरीकुंड स्थान भटवाड़ीसैन के समीप चट्टान टूटने से मलवा आने के कारण मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध हो गया है।

इस दौरान मलवा मे एक कार दबने से कार चालक घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कि सोनप्रयाग से आगे मुनकटिया मे मलवा आने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है जिस कारण यात्रा को सोनप्रयाग मे रोक दिया गया है। अवरूद्ध सड़क मार्ग को जेसीबी मशीन से मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है तथा यात्रियों को भारी वर्षा के कारण सुरक्षित स्थानों में रूकने तथा मौसम ठीक होने पर ही यात्रा को शुरू करने की अपील की जा रही है।

Evening Update: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि अत्यधिक वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग गौरीकुंड स्थान भटवाड़ीसैन के समीप जो अवरुद्ध हो गया था उसे यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media