
उत्तराखंड के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर यातायात शुरू, यात्रियों में देखी गई खुशी
उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 (national highway number 58) पर नवनिर्मित हरिपुरकलां फ्लाईओवर पर वाहनों आवाजाही शुरू हो गई है। फ्लाईओवर गुरुवार को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अभी देहरादून से हरिद्वार के लिए वाहनों की आवाजाही हो रही है। जबकि, हरिद्वार से आने वाले वाहनों को अभी पुराने रेलवे फाटक से ही आना पड़ रहा है और दूसरे ट्रैक पर बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। रायवाला के जंगल से हरिपुरकलां मुख्य बाजार (raiwala forest to Haripur kalan men market) तक लगभग दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को बुधवार को वाहनों के लिए खोला जाना था ।
इसके लिए दो दिन पहले ट्रायल कर के हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। कार्यदायी संस्था के अधिकारी बुधवार देर रात तक फ्लाईओवर खुलवाने की बात कहते रहे लेकिन देर रात तक फ्लाईओवर पर काम पूरा नहीं हो पाया था, जिस कारण बुधवार को फ्लाईओवर नहीं खुल पाया, आखिरकार गुरुवार को फ्लाईओवर खुल जाने पर यात्री भी खुश नजर आए ।
हरिपुरकलां फ्लाईओवर से दून-हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर अब आपको मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग (motichoor railway crossing) फाटक पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा । राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित हरिपुरकलां फ्लाईओवर की लंबाई करीब दो किमी है जो प्रदेश का सबसे लंबी दूरी का फ्लाईओवर है । फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन देहरादून जिले के प्रवेश द्वार सप्तऋषि चेक पोस्ट से शुरू होकर हरिपुरकलां के मुख्य बाजार, सूखी नदी व राजाजी टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार और जंगल क्षेत्र को पार कराकर राजाजी के मध्य वन क्षेत्र में तीन मोरी पुलिया (teen mori bridge) तक पहुंचता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)