
Uttarakhand यहां बाघ ने किया बाइक सवार दो युवकों पर हमला, बाल-बाल बची दोनों की जान
16 Dec. 2023. Ramnagar. उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रामनगर का है जहां शनिवार की सुबह एक बार फिर बाघ ने रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज के हाथी डंगर स्थित वन चौकी के पास बाइक सवार दो युवकों पर हमला बोल दिया। बाघ के हमले से दोनों युवक घायल हो गए. बाइक सवार युवकों के ठीक पीछे दूसरी बाइक से उनका एक और साथी आ रहा था. सभी के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया।
बाघों के लगातार हमलों के बाद, ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के प्रति बढ़ रहा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वन विभाग उचित सुरक्षा उपायों को नहीं अपना रहा है। इससे पैदा हुए दहशत के माहौल ने क्षेत्र में असुरक्षितता की स्थिति को और बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि शनिवार की सुबह को हाथी डंगर इलाके में बाघ ने रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के हाथी डंगर स्थित वन चौकी के पास बाइक सवार दो युवकों पर हमला किया। इस हमले में दोनों युवक घायल हो गए और उन्हें तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाथी डंगर इलाके में पहले ही बाघ ने महिला के साथ हमला किया था और इसी क्षेत्र में एक युवक पर बाघ ने गंभीर रूप से हमला किया था, जिसका उपचार अभी भी जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन घटनाओं के बाद भी वन विभाग की ओर से उन्हें कोई सहारा नहीं मिला है और वन विभाग की गश्त बढ़ाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। रेंज अधिकारी ने ग्रामीणों से अकेले ना जाने की अपील की है और सुरक्षा के उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)