Skip to Content

हरिद्वार पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर जीत मिलते ही बबली आई सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार Haridwar Panchayat Election 2022

हरिद्वार पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर जीत मिलते ही बबली आई सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार Haridwar Panchayat Election 2022

Closed
by September 29, 2022 News

29 September. 2022. Haridwar. हरिद्वार के शिवनगर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभी तक शराब कांड का एक आरोपी फरार है। दरअसल हरिद्वार पंचायत चुनाव के दौरान पथरी में जहरीली शराब बांटी गई थी, जिसके कारण 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस पूरे कांड में बबली सहित दो अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। बबली देवी के पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि बबली देवी और उसका देवर काफी दिनों से फरार चल रहे थे। बुधवार को ग्राम प्रधान पद का परिणाम आने पर बबली देवी ने चुनाव जीता था, जिसके बाद अचानक बबली देवी जनता के सामने आ गई, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें पिछले दिनों चुनाव में बांटी गयी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गयी थी। रेखा यादव के नेतृत्व में गठित एसआईटी शराब कांड की जांच कर रही है। ग्यारह सितंबर को एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने पथरी थाने में शराब कांड का खुलासा किया था। मुकदमे में बिजेंद्र व उसकी पत्नी बबली तथा उसके भाई नरेश को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके बाद से दोनों आरोपी बबली व नरेश फरार चल रहे थे।

बुधवार को आरोपी बबली देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई थी। बृहस्पतिवार को बबली जैसे ही गांव फूलगढ़ में पहुंची। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पवन डिमरी का कहना है कि शराब कांड की फरार आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार किया है, फरार नरेश की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media