Skip to Content

हरिद्वार पंचायत चुनाव : कई निर्दलीय और बसपा के दो सदस्य भाजपा में शामिल, बहुमत में आई पार्टी, जिला पंचायत में बना बोर्ड Haridwar Panchayat Election 2022

हरिद्वार पंचायत चुनाव : कई निर्दलीय और बसपा के दो सदस्य भाजपा में शामिल, बहुमत में आई पार्टी, जिला पंचायत में बना बोर्ड Haridwar Panchayat Election 2022

Closed
by October 1, 2022 News

1 Oct. 2022. Dehradun. हरिद्वार पंचायत चुनाव में अब भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हो गई है, कई निर्दलीय और बसपा के जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल हो गये हैं, भाजपा ने दावा किया है कि इस बार वह कई विकास खंडों में भी अपने ब्लॉक प्रमुख बनवाने जा रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और पूर्व सीएम व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में हरिद्वार जिला पंचायत के 7 नवनिर्वाचित निर्दलीय सदस्यों के आज पार्टी में शामिल होने के साथ ही हरिद्वार में भाजपा का बोर्ड बनना तय हो गया । इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए धर्मनगरी में जिला पंचायत व ब्लॉकों में भाजपा का अध्यक्ष बनने की घोषणा की। इससे पहले भाजपा की सदस्यता लेने वाले नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य टिकोला अंशुल चौधरी ने बसपा छोड़ कर , टांडा बड़ेरा से निर्दलीय ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली। निर्दलीय मुंडलाना सीट की सदस्य सविता सैनी पत्नी पवन सैनी ने, इसके अलावा बसपा के प्रदेश सचिव अशोक चौधरी सहित अन्य कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्यों में अरविंद राठी नारसन से, श्रीमती दर्शनी वार्ड 10 से, श्रीमती सपना वार्ड 26 से, श्रीमती ऋतु रानी वार्ड 42 से, श्रीमती कमलेश वार्ड 30 से, श्रीमती शीला , श्रीमती सरिता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी व सरकार आपके द्वारा चुनाव में जनता से किये विकास के सभी वादों को पूरा करने का कार्य करेगी । उन्होंने कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए घोषणा की कि आज शामिल हुए 7 सदस्यों के बाद हरिद्वार जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनना तय हो गया है । उन्होंने जानकारी दी कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शामिल होने वाले सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए शीघ्र उनसे मुलाकात की इच्छा जताई है। भट्ट ने हरिद्वार के सभी ब्लॉक प्रमुख भी भाजपा का बनाने की दिशा में पुरजोर प्रयास करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से जुट जाने के निर्देश दिए।

वहीं इस मौके पर पूर्व सीएम डॉ निशंक ने कहा कि पार्टी के लिए ही नही बल्कि पार्टी में शामिल होने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए भी बेहद गर्व व अद्भुत पल है वह सब दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली परिवार का सदस्य बने हैं । उन्होंने कहा, हरिद्वार जिला पंचायत चुनावों में भाजपा की रिकॉर्ड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व युवा मुख्यमंत्री धामी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का फल है जो जनता ने अपना आशीर्वाद वोट के रूप में दिया है। उन्होंने शामिल होने वाले सदस्यों को भरोसा दिलाया जिस मन, संकल्प सकारात्मक उद्देश्यों के साथ वह पार्टी में आये हैं उसका सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश कार्यालय प्रभारी , कौस्तुभानंद जोशी , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान , रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media