
Uttarakhand कोविड शव को 3 किमी ले जाने के एंबुलेंसवाला मांग रहा था 80,000, तभी मौके पर पहुंच गए एसडीएम
हरिद्वार में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर एक एम्बुलेंस चालक ने कोविड शव को महज तीन किलोमीटर ले जाने के लिए 80 हजार रुपये वसूलने की कोशिश की। लेकिन ऐन मौके पर एसडीएम के पहुंचने से इस वसूली का भांडा फूट गया।
दरअसल नील धारा शमशान घाट पर मनमाना किराया वसूलने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चोंका दिया। भेल के सेवा निवृत्त एजीएम की कोरोना से मौत हो गयी थी। उनके साथ अस्पताल में उनकी पत्नी थी, उनका बेटा अमेरिका से हरिद्वार के लिए चल दिया था। जिसे शनिवार सुबह हरिद्वार पहुंचना था। दो दिन शव को रखने की दिक्कत थी, जिसके लिए फ्रीजर वाली एम्बुलेंस से बात की गई। जिसने महिला की मजबूरी को भांप लिया और शव को रखने तथा नील धारा शमशान तक छोड़ने का किराया 80 हजार बताया। मजबूर महिला ने हां कर दी।
शनिवार दोपहर बेटे के पहुंचने पर शव को लेकर शमशान घाट ले जाया गया। इलाके का निरीक्षण कर रहे एसडीएम ने परेशान परिजनों से एम्बुलेंस का किराया पूछ लिया तो भारी मन से उन्होंने किराया 80 हजार बयाया। जिसे सुनने के बाद एडीएम ने तत्काल एआरटीओ को मौके पर बुलाया और एम्बुलेंस को सीज करने के साथ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिये। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि, इस समय मे 80 हजार किराए को किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता। ऐसे समय मे लोगों से इस तरह पैसे वसूलने पर अब प्रशासन की नजर है और ऐसा कार्य करने वाले पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)