हल्द्वानी में मेडिकल स्टोर्स में छापों से हड़कंप, क्लिनिक बना कर चल रही अवैध गतिविधियों को पकड़ा
2 May. 2023. Haldwani. हल्द्वानी में मेडिकल स्टोर्स में प्रशासन के छापों से हड़कंप मचा हुआ है, कुछ जगहों पर क्लीनिक बनाकर मेडिकल स्कोर्स की अवैध गतिविधियों को पकड़ा गया है।
ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में मंगलवार को दमूवाढूंगा क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है।
छापेमारी के दौरान टीम द्वारा अवैध रूप और बिना डिग्री के संचालित हो रहे राधास्वामी क्लीनिक को सील कर दिया है, साथ ही अवैध रूप से एक मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से लिए जा रहे ब्लड सैंपल के मामले में मेडिकल स्टोर को क्लीनिक का रूप दिया गया था। जिससे मौके पर ही सील करवा दिया है।
जिलाधिकारी गर्ब्याल ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को निर्देश दिये हैं कि शहर मे जहां भी अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ भविष्य में कठोर कार्यवाही की जाये, साथ ही अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक के खिलाफ अभियान चलाया जाये। वीडियो देखें…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)