
हल्द्वानी : महिला ज्वेलर्स को विज्ञापन में मोबाइल नंबर देना पड़ा महंगा, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने किया खुलासा
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक महिला ज्वेलर को अखबार में विज्ञापन देना भारी पड़ गया। दरअसल महिला ज्वेलर ने अखबार में अपने किसी रिश्तेदार के श्राद्ध का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन में महिला ज्वेलर ने अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया। अपना नंबर देने के कारण महिला भारी परेशानी में पड़ गई। महिला ज्वेलर से भारी-भरकम रकम की फिरौती की मांग की गई। नैनीताल जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल पुलिस ने महिला ज्वेलर से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी राहुल राठौर सितारगंज जेल में बंद है और जेल के अंदर से ही उसने फोन कॉल कर महिला ज्वैलर्स से फिरौती की मांग की थी।
महिला ज्वेलर्स का नंबर आरोपियों के हाथ अखबार के जरिए लगा था, महिला ज्वेलर्स ने अखबार में वार्षिक श्राद्ध का इश्तेहार दिया था। वहां से नंबर लेकर महिला ज्वेलर्स से फिरौती की मांग की गई।

जेल तक मोबाइल और सिम पहुंचाने का काम दो युवतियों ने किया था उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा।

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी राहुल राठौर अभी जेल में बंद है, उसे पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी, साथ ही जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी बीच में लिप्त होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी । Report : Surendra Kumar Gupta, Haldwani

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)