 
	Uttarakhand News, राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, डीए में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी का फैसला
22 May. 2023. Dehradun. राजकीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी , मुख्यमंत्री ने लगाई DA बढोतरी पर मुहर।
राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के मंहगाई भत्ते में बढोतरी की मुख्यमंत्री धामी ने प्रदान की स्वीकृति।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के राजकीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता या डीए 4% बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, बढ़े हुए डीए से लगभग तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।
शासनादेश जारी होने के बाद उत्तराखंड में अब महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा, कैबिनेट ने कार्मिकों के डीए बढ़ाने पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हित में महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			