Skip to Content

श्री हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से ठीक एक किलोमीटर पहले टूटा ग्लेशियर, 1 श्रद्धालु की मौत, 5 को बचाया गया, यात्रा रुकी

श्री हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से ठीक एक किलोमीटर पहले टूटा ग्लेशियर, 1 श्रद्धालु की मौत, 5 को बचाया गया, यात्रा रुकी

Closed
by June 5, 2023 News

5 June. 2023. Chamoli. रविवार शाम को श्री हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से ठीक एक किलोमीटर पहले, अटलाकोटि में ग्लेशियर टूट गया। दरअसल श्री हेमकुंड साहिब में रात्रि विश्राम नहीं किया जाता है, श्रद्धालु दर्शन कर वापस बेस कैंप घांघरिया आते हैं, रविवार शाम को लगभग 6:00 बजे जब श्रद्धालु बेस की ओर वापस आ रहे थे, उसी वक्त यह ग्लेशियर टूट गया, ग्लेशियर में 6 श्रद्धालु फंस गए।

इसमें कुछ श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना पर पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों (घांघरिया व हेमकुण्ड साहिब) में तैनात SDRF टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 05 श्रद्धालुओं(03 महिलाएं व 02 पुरुष )को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया व एक महिला श्रद्धालु की सर्चिंग रात से ही जारी थी। सर्चिंग ऑपरेशन में वहां तैनात सेना की यूनिट भी मदद कर रही थी।

रात को काफी अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कत आई, सोमवार सवेरे ऑपरेशन के दौरान बचाव दलों ने लापता महिला श्रद्धालु का शव बरामद कर लिया। लापता महिला श्रद्धालु का नाम कमलजीत कौर है और वह अमृतसर की रहने वाली थीं।

सर्चिंग ऑपरेशन में संवेदनशील स्थानों पर तैनात एसडीआरएफ के साथ-साथ यहां तैनात सिख रेजीमेंट के जवान भी शामिल थे।

Update 5 June. सवेरे 9:00 बजे मिली खबर के अनुसार लापता महिला श्रद्धालु का शव बरामद कर लिया गया है। यात्रा को फिलहाल रोक दिया है और यात्रा मार्ग को ठीक किया जा रहा है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media