Skip to Content

गरीब कल्याण सम्मेलन : पीएम मोदी ने शिमला से किया संबोधित, उत्तराखंड के सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित

गरीब कल्याण सम्मेलन : पीएम मोदी ने शिमला से किया संबोधित, उत्तराखंड के सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित

Closed
by May 31, 2022 News

31 May. 2022. Nainital. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रिज मैदान शिमला, हिमाचल प्रदेश से आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का जनपदस्तर पर उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजन किया गया। नैनीताल जिले में एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से भारतवर्ष में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वर्चुवल संवाद किया। साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत देश में लगभग 10 करोड किसानों को 21 हजार करोड रूपये से अधिक की 11वीं किस्त का हस्तान्तरण किसानों के खाते में किया गया व सभी देशवासियों का अभिनन्दन किया। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण आवास, पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और वित्तीय समावेश आदि को कवर करने वाली व्यापक योजना, कार्यक्रमों के प्रभाव के बारे में लाभार्थियों से बातचीत की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा मैं जो कुछ भी कर रहा हूँ यह सब आपकी वजह से ही संभव है। उन्होंने कहा कि जब फाइल पर साइन करता हूँ तब तो जिम्मेदारी होती है, लेकिन जब फाइल चली जाती है तो आपके परिवार का सदस्य बन जाता हूँ। 130 करोड़ भारतीयों के परिवार का हिस्सा बन जाता हूँ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं शिमला से अपना संकल्प दोहराऊँगा। मेरा संकल्प है कि “हर नागरिक की सेवा करता रहूँ। उन्होंने कहा कि हम देश को उस ऊँचाई तक पहुचाँयेंगे जो सपना आजादी के दीवानों ने देखा था।”प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले 100 पैसे में 85 पैसे लापता हो जाता था, अब जितने पैसे भेजे वह पूरे और सही पते पर लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजे जाते हैं। अब तक 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। विगत 8 सालों में हमने डीबीटी के माध्यम से 22 लाख करोड़ से ज्यादा सीधे देशवासियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए।पहले खुले में शौच की बेबसी थी, अब सम्मान से जीने की आजादी है।पहले ट्रिपल तलाक का डर था, अब अधिकारों की लड़ाई लड़ने का हौसला है।पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, अब हमारी सीमायें सुरक्षित हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर गर्व है।आज भारत मजबूरी में नहीं मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है। वर्ष 2014 से पहले अखबारों की हेडलाइन लूट खसोट, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की होती थीं। लेकिन अब वक्त बदल गया है। अब विश्व में भारत की चर्चा होती है। पहले योजनाओं का पैस जरूरतमंद तक पहुँचने से पहले लुट जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत मजबूरी में नहीं मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media