Skip to Content

Video खटीमा ब्लॉक में समितियों के गठन पर जमकर हुआ हंगामा, महिला बीडीसी सदस्य से खींचतान, जमकर हुई धक्का मुक्की, देखिए

Video खटीमा ब्लॉक में समितियों के गठन पर जमकर हुआ हंगामा, महिला बीडीसी सदस्य से खींचतान, जमकर हुई धक्का मुक्की, देखिए

Closed
by December 25, 2022 News

25 Dec. 2022. खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा ब्लॉक परिसर में शनिवार को 6 समितियों के गठन को लेकर आहूत की गई बीडीसी सदस्यों की बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला। हंगामा उस समय बढ़ गया जब पुलिस अधिकारियों के सामने ही एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य से खींचतान होने लगी। बमुश्किल पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो पाया।

हम आपको बता दें कि खटीमा के ब्लॉक सभागार में शनिवार को 3 सदस्य कमेटी के द्वारा आहूत की गई 6 समितियों के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिस पर खटीमा विकासखंड के सभी 40 बीडीसी खटीमा ब्लॉक परिसर में एकत्र हुए थे। लेकिन समितियों में एकाधिकार वह ब्लॉक की सत्ता पर अपने कब्जे को लेकर कांग्रेस व भाजपा में जमकर तकरार देखने को मिली। इस अवसर पर ब्लाक परिसर में बैठक को पहुंची एक महिला बीटीसी को उसके पति के सामने ही कुछ राजनीतिक दलों के सदस्य लोग खींचकर बाहर ले जाने लगे। जिस पर कांग्रेस व भाजपा इस मामले पर आमने सामने आ गई। वही ब्लॉक परिसर में वर्तमान में निलंबित ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी व जनजाति नेता दान सिंह राणा से धक्का-मुक्की का भी वाक्या देखने को मिला। ब्लॉक पर बढ़ते हंगामे की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मौके पर बमुश्किल मामला शांत कराया। इस पूरे हंगामे के बीच कई महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य दहशत में दिखी। साथी पुलिस की मौजूदगी में ही उनके साथ धक्का-मुक्की करने के भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए।

हम आपको बता दें कि खटीमा ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी को अनियमितताओं के आरोप पर जहां पंचायती राज अधिकारी के द्वारा निलंबित कर तीन सदस्यीय कमेटी ब्लॉक के कार्यों के संचालन के लिए नियुक्त की गई है। इस विधि के द्वारा ही 6 सदस्य समिति के गठन को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया था। जो कि हंगामे की भेंट चढ़ गया। आगे देखिए वीडियो….

निलंबित ब्लाक प्रमुख ने लगाए सत्ता पक्ष के नेताओं पर सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप

शनिवार को ब्लॉक सभागार में समितियों के गठन को आहूत बीडीसी बैठक में हंगामे के बाद निलंबित ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने सत्ता पक्ष के नेताओं पर सत्ता का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि खटीमा ब्लॉक में समितियों के गठन पर आहूत बीडीसी की बैठक में भाजपा नेताओं ने जबरन पहुंचकर जमकर हंगामा किया है। जबकि उनके हंगामे के चलते महिला सदस्यों को अपमानित व धक्का मुक्की को सहना पड़ा है।

बीडीओ ने बैठक में तीन समिति सदस्यों के बहिष्कार पर बैठक की रद्द,जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीन बिष्ट ने बताया ब्लॉक प्रशासन की प्रक्रिया को गलत

वही काफी हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा जहां सभी बीडीसी सदस्यों को ब्लॉक सभागार में बैठक हेतु भेजा गया। लेकिन बैठक में शासन द्वारा नियुक्ति की गई तीन सदस्य समिति ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके साथ ही भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य भी बैठक छोड़कर बाहर आ गए। वही बैठक के बाद खंड विकास अधिकारी अतीश आनंद ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि 6 समितियों के गठन को लेकर आहूत की गई बैठक 3 सदस्य समिति के द्वारा बैठक का बहिष्कार करने के चलते बैठक को एक बार पुनः रद्द कर दिया गया है। समितियों के गठन की अग्रिम कार्यवाही 30 सदस्य समिति के अग्रिम निर्णय पर निर्भर रहेगी। जबकि खटीमा के जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह बिष्ट ने बैठक को कोरम पूरा होने के बाद भी खंड विकास अधिकारी द्वारा रद्द किए जाने को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार बैठक में कोरम पूरा था लेकिन उसके बावजूद भी दबाव के चलते खंड विकास अधिकारी ने बैठक को अनैतिक रूप से रद्द कर दिया है। जबकि उन्होंने इस मामले को लेकर सीडीओ जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को फोन किए लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनका फोन नहीं उठाया। ब्लॉक प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध किए गए इस कार्य के विरुद्ध उचित फोरम पर आवाज उठाएंगे।

Report: Surendra Kumar Gupta

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media