Skip to Content

गढ़वाल डीआईजी का नववर्ष आयोजनों को लेकर निर्देश, अपनी रेंज के सभी कप्तानों से पालन करने को कहा

गढ़वाल डीआईजी का नववर्ष आयोजनों को लेकर निर्देश, अपनी रेंज के सभी कप्तानों से पालन करने को कहा

Closed
by December 28, 2020 News

डीआईजी गढ़वाल नीरु गर्ग ने गढ़वाल रेंज में पड़ने वाले जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिये हैं कि पहाड़ो में हो रही बर्फबारी के मद्देनजर आ रहे पर्यटकों को सुविधाजनक जाम मुक्त योजना के साथ साथ कोविड नियंत्रण की योजना भी प्रभावी रूप से लागू रहे। नव वर्ष की पूर्व संध्या व वर्ष 2020 के समापन पर होटलों, रेस्तराओं व घरो में नववर्ष स्वागत के अवसर पर जनपदों में शान्ति/कानून व्यवस्था/सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। 

साथ ही भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देश एवं एस0ओ0पी0 का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त ऑनलाईन फ्रॉड/ठगी के सम्बन्ध में कोताही न बरती जाये, ऐसे मामले जिसमें जनता के साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी होती है उन पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किये जाये।

वहीं ऑनलाईन फ्रॉड के माध्यम से ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं इससे बचने हेतु जनता से अपील की गयी है कि अपना पैसा किसी भी माध्यम से निवेश करने से पहले किसी भी कम्पनी/फर्म को अच्छे से सत्यापित करने के उपरान्त ही निवेश करें।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media