Skip to Content

उत्तरकाशी के धराली में तबाही, 4 की मौत, 70 लापता, युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी, 130 लोग बचाए, कई होटल, दुकानें और घर ध्वस्त

उत्तरकाशी के धराली में तबाही, 4 की मौत, 70 लापता, युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी, 130 लोग बचाए, कई होटल, दुकानें और घर ध्वस्त

Closed
by August 5, 2025 News

5 August. 2025. Uttarkashi. उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बाढ़ आने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आ गई। कई लोग मलबे में दब गये। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल, दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। आर्मी, हर्षिल पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी टीम पहुंच गई हैं। युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से बात की है और राहत और बचाव एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है।

आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में ही तत्काल निरस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित किये जा रहे हैं।

दरअसल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। ऊंचाई वाले इलाके में बादल फटा, जिससे खीरगंगा नदी में सैलाब आ गया। पहाड़ से तेजी के साथ नीचे उतरा पानी अपने साथहोटल, घर और होम स्टे को बहा ले गया। धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। प्रसिद्ध कल्प मंदिर भी मलबे में बह गया है। चार लोगों की मौत हुई है और 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके कुछ देर बाद सुखी टॉप पर भी बादल फटने की घटना सामने आई, लेकिन उसमें किसी तरह के नुकसान की अभी जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media