
Dehradun कर्नल के घर में चोरी से हड़कंप, अमेरिकी डॉलर और लाखों की ज्वैलरी साफ
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कर्फ्यू के दौरान एक सेना के कर्नल के घर में बड़ी चोरी हो गई है, इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया, बताया जा रहा है कि कर्नल काफी समय से अपनी पोस्टिंग में थे इसलिए घर बंद पड़ा हुआ था।
घटना देहरादून के डालनवाला इलाके की है, यहां सेना के एक कर्नल का घर है। घर करीब 3 महीने से बंद पड़ा हुआ था। कर्नल फिलहाल अपनी पोस्टिंग में किसी अन्य जगह पर तैनात हैं। गुरुवार को घर पूरी तरह से खुला हुआ मिला और पड़ोसियों के द्वारा जब घर के अंदर देखा गया तो वहां काफी तोड़फोड़ की गई थी। हर जगह पर सामान बिखरा हुआ था, इसके बाद कर्नल के जान पहचान के लोगों को और पुलिस को सूचित किया गया।
घर का जायजा लेने के बाद पता चला कि घर से करीब 2000 अमेरिकी डॉलर और लाखों की ज्वेलरी पर चोरों के द्वारा हाथ साफ किया गया है। देहरादून पुलिस की फॉरेंसिक टीम और देहरादून पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरी करने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)