Skip to Content

Uttarakhand राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में भव्य परेड का आयोजन, कई पुलिसकर्मी सम्मानित

Uttarakhand राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में भव्य परेड का आयोजन, कई पुलिसकर्मी सम्मानित

Closed
by November 9, 2020 News

राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस कर्मियों ने शक्ति प्रदर्शन किया, पिछले 20 सालों में पुलिस में हुए बदलाव और तकनीकी रूप से सक्षमता को परेड के माध्यम से दिखाया गया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने शौर्य और साहस का भी परिचय दिया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित राज्य के सभी गणमान्य राजनेता और अधिकारीगण मौजूद थे।

पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति को राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया, पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बडोला, उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा, पुलिस कांस्टेबल विशेष श्रेणी धन राम और उपनिरीक्षक आदित्य राम को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वहीं उप निरीक्षक विनोद प्रसाद थपलियाल और आरक्षी कमलेश सिंह को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 20 सालों में उत्तराखंड अभी काफी प्रगति कर रहा है, राज्य सरकार जिस तरह काम कर रही है उससे उम्मीद है कि भविष्य में उत्तराखंड और ज्यादा सशक्त और मजबूत राज्य बनकर उभरेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि उत्तराखंड हर उस मुकाम पर पहुंचे जिसका सपना आंदोलनकारियों और राज्य के लोगों ने देखा है, इसीलिए सरकार भी इस क्षेत्र पर कार्य कर रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media