Skip to Content

Uttarakhand कोरोना संक्रमितों के मिलने से एक और इलाके में कंपलीट लॉकडाउन, राज्य में अभी तक 4 इलाके सील

Uttarakhand कोरोना संक्रमितों के मिलने से एक और इलाके में कंपलीट लॉकडाउन, राज्य में अभी तक 4 इलाके सील

Closed
by March 31, 2021 News

राज्य में कोरोना वायरस की रफ्तार पहले से दोगुनी हो गई है, इसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर भी कहा जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। सभी कंटेनमेंट जोन देहरादून जिले में हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और अगले आदेश तक यहां पर लॉकडाउन लगाया गया है।

राजधानी देहरादून के लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अब देहरादून में दो, ऋषिकेश और मसूरी में एक-एक कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। जिनमें लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग क्षेत्र, नेहरू कॉलोनी ए-ब्लॉक, गुमानीवाला (ऋषिकेश) और मसूरी में एक चिह्नित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाकों में केवल आपात सेवाओं के लिए छूट दी गई है। क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। परिवार के एकमात्र सदस्य को दैनिक आवश्यक्ता की सामग्री राशन, सब्जी और फल खरीदने की व्यवस्था मोबाइल दुकान से सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को घरों पर ही रहने को कहा है। सभी रास्तों पर पुलिस की बैरिकेडिंग की जा रही है। आकस्मिकता की स्थिति के लिए 112 नंबर पर लोग पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मैदान में रहेंगी।

बता दें कि मंगलवार को राज्य सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। एक अप्रैल से 12 राज्यों से आने वालों लोगों को असुविधा से बचने के लिए 72 घंटे की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी। Report : Om Singh Negi, Dehradun

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media