Skip to Content

सिमली-ग्वालदम राजमार्ग पर बीआरओ के तीन पुलों का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से किया, आवागमन होगा आसान

सिमली-ग्वालदम राजमार्ग पर बीआरओ के तीन पुलों का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से किया, आवागमन होगा आसान

Closed
by October 28, 2022 News

28 Oct. 2022. Chamoli. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से सीमा सड़क संगठन की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, यह परियोजनाएं 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं। इसके तहत उत्तराखंड में भी 3 पुलों का उद्घाटन किया गया है, यह पुल बीआरओ द्वारा सिमली-ग्वालदम राजमार्ग पर बनाए गए हैं!

मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज लोकार्पित होने वाले 75 infrastructure projects के निर्माण से, हमारे पश्चिमी, उत्तरी और north-east के दूर-दराज के इलाकों में, Military और Civil transport में बड़ी सुविधा मिलेगी। सीमाई इलाकों के विकास की कुछ ख़ास जरूरतें हैं, जिन पर हमने ध्यान दिया, और उन पर जमीनी स्तर पर काम भी कियाI हमने देखा, कि इन इलाकों में over-all development की जरूरत है, जो बिना connectivity के संभव नहीं हो सकता है।

डीजीबीआर के कमांडिंग अधिकारी मनीष कपिल और ओसी शिवम अवस्थी ने बताया सिमली ग्वालदम राजमार्ग पर तीन पुलों के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किया गया और वहां मौजूद लोगों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े, जबकि स्थानीय स्तर पर विधायक भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media