
Uttarakhand बसपा और कांग्रेस समर्थकों में जमकर पथराव, इलाके में पुलिस तैनात
11 March 2022. Haridwar. हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर बसपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद पथराव की नौबत आ गई। दोनों ओर से पथराव की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को शांत किया। वहीं दूसरी ओर पुलिस बल क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है।
पुलिस पथराव करने वालों को चिन्हित कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।मंगलौर सीट पर बसपा के सरवत करीम अंसारी ने बेहद करीबी मुकाबले में कांग्रेस के विधायक काजी निजामुद्दीन को हराया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बसपा के कुछ समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। इसका कांग्रेस के समर्थकों ने विरोध किया और दोनों पक्ष आमने—सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव हो गया। पथराव के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)