
Uttarakhand खाई में गिरा बोलेरो वाहन, 2 लोगों की मौत, 4 घायल
13 September. 2023. Rishikesh. उत्तराखंड में ऋषिकेश से आगराखाल की ओर जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना टिहरी जिले के नरेंद्र नगर तहसील के हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर हुई है, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि वाहन में कुल 6 लोग सवार थे, दो घायलों को नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया जबकि चार घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है, अन्य सभी घायल ठीक हैं।
यात्रियों का विवरण
- दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता उपरोक्त।
3-आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)
4-शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष)
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)