Skip to Content

उत्तराखंड में 13 IAS सहित 26 अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव, रिद्धिम अग्रवाल संभालेंगी IG कुमाऊं का पद

उत्तराखंड में 13 IAS सहित 26 अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव, रिद्धिम अग्रवाल संभालेंगी IG कुमाऊं का पद

Closed
by March 18, 2025 News

18 March. 2025. Dehradun. उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव हुआ है. 13 आईएएस और 10 पुलिस अधिकारियों  समेत कुल 26 अधिकारियों का दायित्व बदला गया है!

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

बता दें आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. वहीं आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है.

IAS हिमांशु खुराना को सौंपा अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार

इसके अलावा अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है तो आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है. इसके अलावा आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. जबकि आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन की जिम्मेदारी दी गई है.

IAS गौरव कुमार को दी निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी

आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व दिया गया है. वहीं आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईएएस व नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व दिया है. आईएएस नंदन कुमार को CDO चमोली के पद से नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है.

रिद्धिम अग्रवाल संभालेंगी IG कुमाऊं का पद

वहीं पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है. जबकि सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और इसी संवर्ग के श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अब आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी रिद्धिम अग्रवाल देखेंगी. जबकि आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे.

अरुण मोहन जोशी को दी SDRF की जिम्मेदारी

निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे. इसके अलावा आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक का कार्यभार सौंपा है. वहीं सुरजीत सिंह पंवार अब पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी निभाएंगे.

जगदीश चंद को बनाया ASP नैनीताल

वहीं अब जीआरपी एसपी की जगह अरुणा भारती को जिम्मेदारी मिली है. जबकि एएसपी जगदीश चंद अब एएसपी नैनीताल होंगे. इसके अलावा लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि उप सेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह अब एसटीएफ देहरादून में रहेंगे.

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media