
Uttarakhand मैक्स वाहन खाई में गिरा, हादसे में पिता की मौत, 13 साल का बेटा घायल
बागेश्वर: जिले के कपकोट के पौथिंग के नौधारा के पास एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मैक्स जीप खाई में गिरी गई। बताया जा रहा है कि चालक भराड़ी से सवारी लेकर दूणी जा रहा था। घर जाते समय हादसा हो गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बजाया गया कि पोथिंग निवासी चालक होशियार सिंह भराड़ी से सवारी लेकर दूणी गया था। वहां से लौटते वक्त नौधारा के पास जीप असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में होशियार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 साल का बेटा दिनेश घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)