Skip to Content

Uttarakhand पहाड़ से दो लड़कों का अपहरण, पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक के हाथ-पैर फूल गए

Uttarakhand पहाड़ से दो लड़कों का अपहरण, पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक के हाथ-पैर फूल गए

Closed
by September 9, 2021 News

उत्तराखंड के कपकोट, बागेश्वर से फिरौती के लिए अपहरण किये गए नाबालिग दो बालकों की अल्मोड़ा एवं बागेश्वर एसओजी टीम ने कुछ ही घण्टों में सकुशल बरामदगी कर ली है। पहाड़ की शान्त वादियों में घटित सनसनीखेज वारदात का नैनीताल दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पता चला, उन्होंने गंभीरता से संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने डीआईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र को नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए। मामले के अनुसार बुधवार, 08/09/2021 को हर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम गांसी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में तहरीर देकर बताया गया कि उनके नाबालिक पुत्र उम्र 16 वर्ष व उसके दोस्त उम्र 13 वर्ष, जो कि कपकोट अस्पताल दवा लेने गये थे, का अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया है और बालकों को छोड़ने के एवज में छः लाख रूपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं।

एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अल्मोड़ा एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में अल्मोड़ा और एसओजी बागेश्वर की टीम गठित कर अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं अपहरण किये गये बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए समस्त पुलिस बल को अलर्ट किया।एसओजी अल्मोड़ा और बागेश्वर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक वाहन संख्या- यू.के. – 06 एजे-0040, जो कि काले रंग की टी0यू0वी0-300 थी, को बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से हल्द्वानी की ओर दौड़ा दिया गया। तब एसओजी टीम द्वारा वाहन का पीछा कर उक्त वाहन को तमन्ना फास्ट फूड निकट छड़ा, खैरना के पास पकड़कर वाहन में दुबकाकर रखे गये बालकों को गुरुवार को बरामद कर 4 अभियुक्तगण (1) विशाल आगरी, 2- विकास पाण्डे, 3- नीरज टाकुली, 4- कमल कुमार आर्या को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से फिरौती हेतु ली गई धनराशि 25000/-रू0 में से 22000/-रू0 नगद बरामद किये गये एवम अपहरणकर्ताओं द्वारा बालकों के परिजनों से अलग-अलग खातों में 37000/ रुपये की धनराशि गूगल पे के माध्यम से डलवाई गयी थी, जिनके खातों की जांच की जा रही है।

घटना का तरीका – अभियुक्त नीरज टाकुली के द्वारा अपने मित्र मोहित टाकुली से सम्पर्क कर उक्त बालकों के अपहरण की योजना बनायी गयी और अन्य अभियुक्त विशाल आगरी, विकास पाण्डे और कमल कुमार आर्या को योजना में शामिल कर कमल कुमार आर्या के वाहन संख्या-यू0के0-06 ए0जे0- 0040 से बागेश्वर पहुँचकर मोहित टाकुली के माध्यम से उक्त दोनों बालकों को वाहन में बैठाकर मोहित टाकुली को बागेश्वर छोड़कर बालकों का अपहरण कर उन्हीं के मोबाईल फोन से बालकों के परिजनों को फोन कर धमकी देकर छः लाख रूपये की फिरौती की माँग की गयी और फिरौती ना देने पर दोनों बालकों को मारने की धमकी दी गयी, अपहरणकर्ताओं द्वारा बालक के ए0टी0एम0 से 25000 रूपये नगद निकाले गये और शेष धनराशि 19000 व 18000 रूपये गूगल पे के माध्यम से तत्काल ट्रान्सफर करवाये गये। वहीं शेष धनराशि लेकर बताये हुए स्थान पर आने को कहा गया। अभियुक्तगण द्वारा बात करने के उपरान्त तत्काल मोबाईल फोन बन्द कर दिये जाते थे जिस कारण अभियुक्त गण की लगातार लोकेशन प्राप्त नही हो सकती थी। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बालकों की सकुशल बरामदगी और घटना में शामिल अपहरणकर्ताओं की कुछ ही घण्टो में गिरफ्तारी कर घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु एक लाख रूपये नगद धनराशि के पुरूस्कार की घोषणा की गयी है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media