Skip to Content

उत्तराखंड : बागेश्वर में बारिश से मकान गिरा, 3 लोग मलवे में जिंदा दफन, पालतू जानवर भी दबे

उत्तराखंड : बागेश्वर में बारिश से मकान गिरा, 3 लोग मलवे में जिंदा दफन, पालतू जानवर भी दबे

Closed
by July 11, 2021 News

बागेश्वर : कपकोट तहसील के अंतरगत आने वाले सुमगढ़ ऐठाण गांव में रात को बारिश की वजह से एक मकान ढह गया। बताया जा रहा है कि मकान के मलबे के नीचे परिवार के दो से तीन सदस्य दब गए हैं। ग्रामीणों ने सुबह मलबा हटाने का प्रयास तो शुरू किए लेकिन दबे हुए लोगों को निकालने में अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

इस बीच तहसीलदार कपकोट को आज सुबह मामले की जानकारी मिली तो राजस्व पुलिस,एसडीआरएफ, चिकित्सक टीम व एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया है। फिलहाल रेस्क्यू आपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों लोगों की मौत हो गई है, बचाव दलों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने शवों को निकालना शुरू कर दिया है।

दरअसल कपकोट तहसील के अंतरगत आने वाले सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान के पीछे शनि—रविवार की आधी रात के बाद अचानक भूस्खलन हुआ और भारी मात्रा में तलबा मकान पर जा गिरा। हादसे के समय गोविंद सिंह उनकी पत्नी खष्टी देवी और बेटा हिमांशु सिंह घर पर सो रहे। मलबा मकान पर गिरा और पूरा मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गया। मलबे में परिवार के तीनों सदस्य और गौशाला में बंधे उनके पशु दब गए।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media