
उत्तराखंड चुनाव : 70 में से 13 सीट SC के लिए और 2 सीट ST के लिए आरक्षित, पढ़िए कौन-कौनसी
8 Jan. 2022. चुनाव आयोग की ओर से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है, उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। राज्य में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं इनमें से 13 विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित रखी गई है जबकि 2 विधानसभा सीट एसटी के लिए आरक्षित हैं। आगे देखिए कौन कौन सी विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है और कौन सी विधानसभा सीट एसटी के लिए आरक्षित हैं…
SC के लिए आरक्षित सीट….
1 पुरोला
2 थराली
3 घनशाली
4 राजपुर रोड
5 ज्वालापुर
6 भगवानपुर
7 झबरेड़ा
8 पौड़ी
9 गंगोलीहाट
10 बागेश्वर
11 सोमेश्वर
12 नैनीताल
13 बाजपुर
ST के लिए आरक्षित…
1 चकराता
2 नानकमत्ता

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)