
Uttarakhand अल्मोड़ा में यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीखे मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश का कहर जारी है जिससे भूस्खलन भी ज्यादा होने लगा है और सड़कें दुघर्टनाओं को आमंत्रण दे रही हैं। बुधवार करीबन शाम 6 बजे अल्मोड़ा जनपद के पनुवानौला के समीप वृद्ध जागेश्वर रोड में एक बोलेरो के पलट केे खाई में गिरने से वाहन में सवार 7 लोग घायल हो गए। हालांकि अब सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
बुधवार शाम के वक्त करीब 6 बजे वाहन संख्या UK 01Ta 3763 यात्रियों सहित खाई में गिर गया, जिसमें यात्रियों को चोट आयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि बोलेरो (UK 01 TA 3763) पनुवानौला से सवारी लेकर सौकियाथल की तरफ जा रही थी, तभी वृद्ध जागेश्वर रोड के समीप चालक ने तीखी मोड़ में संतुलन खो दिया और गाड़ी रोड से नीचे जा गिरी, आसपास के लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अल्मोड़ा से देवेंद्र बिनवाल

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)