Skip to Content

उत्तराखंड : आंचल डेयरी ने बढ़ाए दूध और दुग्ध उत्पादों के दाम, दुग्ध उत्पादकों से खरीदी रेट भी बढ़ाया, देखिये पूरी लिस्ट

उत्तराखंड : आंचल डेयरी ने बढ़ाए दूध और दुग्ध उत्पादों के दाम, दुग्ध उत्पादकों से खरीदी रेट भी बढ़ाया, देखिये पूरी लिस्ट

Closed
by August 31, 2022 News

31 August. 2022. Nainital. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआँ की प्रबंध कमेटी के निर्णय पर दुग्ध संघ द्वारा वर्तमान में बढते दुग्ध मूल्य लागत को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से क्रय किये जा रहे दुग्ध मूल्य में प्रतिलीटर दो रूपये बढाया गया तथा व्यवसायिक दृष्टिकोण को देखते हुए बाजार में आंचल दूध विक्रय दरो में भी प्रति लीटर 02 रूपये वृद्धि का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा अन्य दुग्ध उत्पादों के मूल्य में भी वृद्धि की गई है! आगे देखिये लिस्ट…

किसानों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु दुग्ध क्रय दरों में बढोत्तरी पर प्रबन्ध कमेटी का आभार वयक्त किया गया। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम स्तर से 578 दुग्ध समितियों से क्रय किये जा रहे किसानों के दूध मूल्य में प्रतिलीटर 02 रूपये बढाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत वर्तमान क्रय दर 39 रूपये प्रतिलीटर से बढाकर 41 रूपये प्रतिलीटर निर्धारित की गई है जो दुग्ध संघ के इतिहास में छः माह में दूसरी बार की गई जिससे किसानों की आय में निश्चित ही वृद्धि होगी । उन्होने यह भी अवगत कराया कि व्यवसायिक दृष्टिकोण के चलते बाजार में भी आंचल दूध विक्रय दरो में प्रति लीटर 02 वृद्धि की गई है ताकि गतिमान कार्यकलाप प्रभावित न हो सकेे।

उन्होने बताया कि दुग्ध उत्पादको को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है जिसके अंतर्गत जनपद में पशु चिकित्सा सुविधा के साथ साथ नियमित रूप से आकस्मिक पशु चिकित्सा, पशु रोग निवारण कैम्प, संक्रामक रोगो से सुरक्षा हेतु रोगप्रतिरोध टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, इसके साथ ही एन.सी.डी.सी योजना अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व मेहनतकश दुग्ध उत्पादक सदस्यों हेतु दूधारू पशु क्रय हेतु अनुदान में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके साथ ही बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन व पशु पोषण अनुदान के तहत 18 अगस्त से भूसा अनुदान डी.बी.टी. के माध्यम प्रत्येक दुग्ध उत्पादक के खाते में सीधे भुगतान किया जा रहा है तथा सचिव प्रोत्साहन योजना मे पर्वतीय क्षेत्र के समिति सचिव को प्रतिलीटर 50 पैसे की दर से सीधे उनके खातो में भेजा जा रहा है तथा शेष माहों के भुगतान की कार्यवाही वर्तमान में गतिमान है । इसके अतिरिक्त बोरा ने बताया कि संस्था की बेहतर कार्य प्रणाली बनाये रखने हेतु कर्मचारियों की मांगो के निराकरण के प्रयास किये जा रहे है।

इस दौरान सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह सामान्य प्रबंधक, संस्था के अनुभाग मण्डल अध्यक्ष नारायण सिह बिष्ट, अधिकारी अतुल गुप्ता प्रभारी कारखाना प्रबंधक, उमेष पढालनी प्रभारी वित्त, रीता जोशी प्रभारी प्रशासन,मोहन जोशी, प्रभारी उपार्जन, संजय भाकुनी प्रभारी विपणन, पी.एस. खत्री प्रभारी एम.आई.एस. आदि उपस्थित थे।

दुग्ध संघ प्रबन्धन द्वारा पशुओं में आ रही नई बीमारी लम्पी स्किन डिजीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी में पहले पशु को तेज बुखार आता है और उसके लिम्फ ग्रन्थीयों में सूजन व घाव हो जाते है जिससे पशु के दूध में अचानक कमी होने लगती है तथा पशु के सारे शरीर में गांठे बन जाती हैं और इनमें मवाद पडने लगता है! समय पर इलाज न होने पर उसमें कीड़े पडने लगतेे है और पशु की मृत्यृ भी हो सकती है। जिस सम्बन्ध में समस्त पशुपालको से अपील की गई है कि इस प्रकार के कोई भी लक्ष्ण पशुओं में दिखाई देने पर तुरन्त नजदीकी पशु चिकित्सको से परामर्श लें।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media