
बागेश्वर उपचुनाव में हुआ 56.88 % मतदान, महिलाओं ने की बढ़-चढ़कर भागीदारी
6 September. 2023. Bageshwar. बागेश्वर उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने पांच प्रत्याशियों का भाग्य लिख दिया। मतगणना 8 सितम्बर को होगी।
धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास के निधन के बाद रिक्त हुई बागेश्वर आरक्षित विधानसभा सीट पर महिलाओं की उत्साहवर्धक भागीदारी देखने को मिली।
जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने बताया, “पूरे जनपद में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। 1 लाख 18 हजार मतदाताओं में से 56.88% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।”
मतदान में महिलाओं की संख्या 63.88 प्रतिशत रही जबकि पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत मात्र 47.27 रहा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)