
Uttarakhand : उधम सिंह नगर में चार साल की बच्ची का अपहरण, 15 लाख की फिरौती मांगी
12 June. 2022. Rudrapur. ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में चार साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्ची के परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस वारदात के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा गया। उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बच्ची की सकुशल बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों का गठन किया। कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्त में ले लिया और बच्ची को बरामद भी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने हल्द्वानी, वनभूलपुरा निवासी महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल बच्ची को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा से अगवा किया गया। बच्ची के पिता पेशे से ठेकेदार हैं। बताया जा रहा है कि खेड़ा निवासी शाहिद नवी की साढ़े चार साल की बेटी शनिवार शाम चार बजे अचानक घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब मासूम का कोई सुराग नहीं लग पाया, तो परिजनों ने थाने में पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
इसके बाद देर रात एक अज्ञात नंबर से शाहिद नवी को फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि सुबह 11 बजे तक बच्ची घर पहुंच जाएगी। लेकिन आज सुबह एक बार फिर अज्ञात नंबर से फोन आया और बच्ची को सकुशल छोड़ने के बदले में 15 लाख रुपये की डिमांड की गई
पुलिस सुबह से ही बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि बीते देर रात बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी। आरोपियों ने परिवार से बच्ची को छोड़ने के लिए 15 लाख की डिमांड की है। मामले में 6 टीमों का गठन कर बच्ची की बरामदगी की जा रही थी।
पुलिस स् मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता ने अपहरणकर्ताओं के फोन पर उन्हें रुपये लेने के लिए टांडा जंगल में बुलाया, जहां पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। इस साजिश का मास्टरमाइंड पीड़ित का पड़ोसी बताया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)