Skip to Content

देश भर के 22 पूर्व कैडेटों को किया गया एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित, एनसीसी महानिदेशक ने प्रदान किए पुरस्कार

देश भर के 22 पूर्व कैडेटों को किया गया एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित, एनसीसी महानिदेशक ने प्रदान किए पुरस्कार

Closed
by July 16, 2025 News

16 July. 2025. New Delhi. डीटीयू, खालसा और देशबंधु कॉलेज बने सबसे सक्रिय कॉलेज

एनसीसी स्थापना दिवस पर एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2025 का आयोजन

एनसीसी के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर के 22 पूर्व कैडेटों को एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया। दिल्ली कैंट स्थित डीजी एनसीसी कैंप के प्रताप हॉल में एनसीसी एलुमनी क्लब द्वारा आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़, एडीजी एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण, सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एसके शर्मा, परी एनजीओ की संस्थापिका योगिता भयाना और एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना मौजूद रहे।

एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2025 में सम्मानित किए गए पूर्व कैडेटों में एनसीसी मुख्यालय में अपर महानिदेशक (ए) एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण, पर्यटन मंत्रालय में एडीजी आर के भाटी, गुजरात में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट प्रिया वी अहीर, पंजाब यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन कैप्टन डॉ कुलदीप सिंह, गृह मंत्रालय में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर तपन तलवेलकर, हंसराज मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल हीमल हंडू भट, नाडा की वाइस चेयरपर्सन एडवोकेट गीतांजलि शर्मा, यूनिस्टार फुटवियर के निदेशक हरि शंकर बाहेती, नगेरो के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गणेश सहाय, पूर्व डिप्टी एसपी रमन पाल सिंह, योग शिक्षक किसन रामचंद्र पाटील, राष्ट्रीय कलाकार ललित, चीफ मैंटर एंड रिवेन्यू आर्चिटेक्ट जवाहर बाबू केएस, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एमएस बसवन्ना, डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता देवेंद्र सिंह रावत, दैनिक जागरण के रिपोर्टर अरुण शुक्ला, जोधपुर में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर नरेंद्र राणा, युवाग्राम चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश मान, इंडिगो में फ्लाइट मैनेजर जसमीत आनंद,सीआरपीएफ में डीआईजी दलीप सिंह अंबेश, असम में सहायक आयुक्त और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रीमा तृष्णा हलोई, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर के नाम शामिल हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के एसजीटीबी खालसा कॉलेज को छात्रा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज और छात्र श्रेणी में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी जबकि ओवरऑल (छात्र और छात्रा दोनों) की श्रेणी में इस बार देशबंधु कॉलेज ने बाजी मारी है।

इस पुरस्कार की जूरी कमेटी में मेजर डॉ एस के कौशिक, चीफ ऑफिसर पीपी सिंह, सीनियर जीसीआई सतवती, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के उपाध्यक्ष सुधीर सिसोदिया, संस्कृति मंत्रालय से जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार निहाल सिंह, बाल भवन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विविध गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महाजन और पर्यावरणविद् रवि ज्ञान चौधरी शामिल हैं। इस अचीवर्स अवार्ड के लिए इस बार कुल 838 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से जूरी कमेटी ने 22 नामों का चयन किया था।

इस पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ही एनसीसी एलुमनी क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ उज्जवल चुघ की पुस्तक साइबर शील्ड प्रोटक्शन अगेंस्ट साइबर क्राईम इन डिजिटल वर्ल्ड का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर एनसीसी एलुमनी क्लब के कोषाध्यक्ष कर्ण कपूर, प्रेस सचिव सौम्य राय, प्रशिक्षण सचिव विकास मेहता, कार्यकारी सदस्य सीनियर जीसीआई निवा सिंह और निखिल रंजन , मनीष तिवारी गुलशन कौशिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media