
Uttarakhand : 13 साल की लड़की की शादी 52 साल के व्यक्ति से करवा दी, नाबालिग लड़की यूपी से बरामद
उत्तराखंड में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां एक 13 साल की लड़की का विवाह उसके माता-पिता ने 52 साल के एक व्यक्ति के साथ कर दिया। विवाह के बाद लड़की की ताई के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। शादी करवाने वाले सभी लोग और जिस व्यक्ति के साथ लड़की का विवाह करवाया गया है वह सभी फरार हैं, पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का है यहां दिनेशपुर के खानपुर गांव में एक महिला की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया है कि 20 मई को उसकी भतीजी की शादी लड़की के मां-बाप द्वारा एक 52 साल के व्यक्ति के साथ कर दी गई, रिपोर्ट में बताया गया कि भतीजी की उम्र सिर्फ 13 साल है, इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लड़की को बरामद कर लिया है। हालांकि लड़की के मां-बाप और जिस व्यक्ति के साथ विवाह करवाया गया है वह सभी अभी फरार हैं।
इलाके के एस ओ अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि आरोपितों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, इस मामले के प्रकाश में आने के बाद इलाके में लड़की के परिवार वालों की काफी निंदा हो रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया गया है कि लड़की के परिजनों को गांव वालों ने ऐसा करने के लिए मना भी किया था, लेकिन उसके बाद भी लड़की के मां-बाप नहीं माने। पुलिस ने लड़की के मां-बाप और जिस व्यक्ति के साथ शादी करवाई गई है उनकी धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश भी दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)