Skip to Content

उत्तराखंड को नए खनिजों की खोज एवं नीलामी कराने में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कार, गृहमंत्री अमित शाह रहे कार्यक्रम में मौजूद

उत्तराखंड को नए खनिजों की खोज एवं नीलामी कराने में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कार, गृहमंत्री अमित शाह रहे कार्यक्रम में मौजूद

Closed
by July 12, 2022 News

12 July. 2022. New Delhi. नई दिल्ली के अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में छठे राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन में खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को नए खनिजों की खोज एवं नीलामी कराने में उत्कृष्ठ कार्य करने पर बीस लाख रुपया का चैक बतौर प्रोत्साहन दिया गया है। बुधवार को नई दिल्ली के ड्राक्टर अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में छठा राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने किया। इस मौके पर शाह ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में खान,खनिज और कोयला क्षेत्र काबहुत बड़ा योगदान है, किसी भी देश के विकास की कल्पना उसके खदानों और खनिजों के लिए सटीक नीतियों के बिना हो ही नहीं सकती, इसीलिए 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से लेकर आज तक मोदी सरकार ने हमेशा इसे प्राथमिकता वाला क्षेत्र माना है।

इस दौरान गृह मंत्री व अन्य केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में लाइम स्ट्रोन व मैग्नेसाइट की नई खोज व उनकी नीलामी के लिए उत्तराखंड खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक एवं अपर निदेशक राजपाल लेघा को बीस लाख रुपये का चैक बतौर प्रोत्साहन दिया है। उत्तराखंड को यह इनाम पहली बार मिला है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के तहसील गंगोलीहाट के ग्राम गनकोट में नौ वर्ग किलोमीटर एरिया में लाइम स्टोन एवं मैग्नेसाइट की एक लाट की नीलामी कराने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। समारोह में खान, कोयला एवं संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, कोयला एवं रेलवे राज्यमंत्री ड्राक्टर राव साहिब पाटिल दानवे, खान सचिव आलोक टंडन, अपर सचिव खान संजय लोहिया सहित विभिन प्रदेशों के खनन मंत्री, खनन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media