नैनीताल : अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल का विधिवत शुभारंभ
नैनीताल 09 जुलाई 2021 – विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने शुक्रवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल का विधिवत शुभारंभ किया। अटल उत्कृष्ठ विद्यालय में चयनित राजकीय बालिका इंटर कालेज अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के कारण विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा मिलने से निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चयनित 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय हैं, 797 पदों की आवश्यकता है, इस आवश्यकता की पूर्ति हेतु विभाग के 3950 टीचरों ने आवेदन किया है जिनकी स्क्रीनिंग 15 जुलाई को होगी, जिससे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को योग्य शिक्षक प्राप्त होंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने से विद्यालय में अब स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक पद्धति से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाएगी।
विद्यालय को जनता को समर्पित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश में चयनित 190 अटल उत्कृष्ठ विद्यालय निर्धन परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास में बेहद सहायक सिद्ध होंगे बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी जिससे उत्तराखंड में शिक्षा के नए उच्च मापदंड स्थापित होंगे। प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप ही नीति आयोग की सर्वे में राज्य उत्कृष्ठ शिक्षा की दिशा में चैथे पायदान पर पहुँच गया है किंतु सरकार का लक्ष्य इसे पहले पायदान पर पहुचाने का है। उन्होंने कहा कि हम नई शिक्षा नीति का आकलन करते हुए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा पाॅच तक मातृ भाषा में पढ़ायेंगे तथा कक्षा 6 से शतप्रतिशत अंग्रेजी माध्यम में पढ़ायेंगे। नीति आयोग के सर्वे के अनुसार उत्कृष्ठ शिक्षा देने की दिशा में राज्यचैथे पायदान पर है सरकार का लक्ष्य पहले पायदान पर पहुॅचाने का है। उन्होंने कहा कि जो माध्यमिक स्कूल सीबीएसई मानकों को पूरा करते हैं, उनको द्वितीय चरण में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में लेंगे। आने वाले टाइम में कम से कम पाॅच सौ विद्यालय और बनायेंगे। प्रत्येक अटल उत्कृष्ट विद्यालय के साथ साथ पाॅच-पाॅच प्राथमिक विद्यालय भी लिये हैं ताकि उनके बच्चें यहाॅ पड़ने आये। द्वितीय चरण में पाॅच सौ अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ साथ 2500 प्राथमिक विद्यालय भी लिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, इसके लिए शिक्षकों को अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास के मानकों के अनुसार आगे बढ़ाने में सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कोविड-19 के कारण आॅफ लाईन एडमिशन नहीं हो पाने के कारण आज आॅनलाइन एडमिशन पोर्टल educationportal.uk.gov.in का भी शुभारंभ करने के साथ ही विद्यालय में स्थापित माॅ सरस्वती की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने विद्यालय में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। इसके साथ ही श्री पाण्डेय ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों- शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इण्टर काॅलेज पतलोट, जीआईसी भीमताल, जीआईसी ढ़ोकाने, जीआईसी जितुआ पीपल का भी शुभारंभ किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)