Skip to Content

उत्तराखंड : वोट करने आए एक शराबी ने वोटिंग मशीन कर दी थी लॉक, हड़कंप मचने के बाद फिर क्या हुआ पढ़िए

उत्तराखंड : वोट करने आए एक शराबी ने वोटिंग मशीन कर दी थी लॉक, हड़कंप मचने के बाद फिर क्या हुआ पढ़िए

Closed
by April 12, 2019 News

कल जब गुरुवार को उत्तराखंड में मतदान चल रहा था तब एक ऐसा वाक्या हो गया जिससे चुनाव प्रशासन के हाथ पैर फूल गए, दरअसल वोटिंग करने आए एक शराबी ने नशे की हालत में ईवीएम के साथ लगी वीवीपैट मशीन के पीछे एक स्विच को ऑफ कर दिया, जिस कारण पूरी वोटिंग मशीन लॉक हो गई। इसके बाद शराबी तो मतदान स्थल से चला गया लेकिन बाकी लोग जो मतदान करने आ रहे थे वो बंद मशीन को देखकर चकित रह गए और मतदान स्थल पर हंगामा मचने लगा।

ये घटना उत्तराखंड के जसपुर के पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ की है, यहां एक शराबी ने वीवीपैट मशीन के पीछे बने नॉब को घुमा दिया जिसके बाद मशीन लॉक हो गई।

हंगामा मचने के बाद पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को घटना की सूचना दी। उनके साथ चल रहे टेक्नीशियन ने मशीन को अनलॉक किया तब जाकर मतदान शुरू हुआ। इस दौरान 15 मिनट तक मतदान नहीं हो सका।

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने शराबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर संबंधित अधिकारी को लताड़ भी लगाई, कुल मिलाकर 58% वोटिंग के साथ उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और ऐसी कुछ घटनाएं गुदगुदाने के लिए रह गईं ।

( उत्तराखंड के नंबर वन पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media