Skip to Content

उत्तराखंड : आज और कल 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

उत्तराखंड : आज और कल 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

Closed
by August 5, 2019 News

उत्तराखंड के 7 जिलों में 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है और ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, इसको देखते हुए कुछ जिलों में जिला अधिकारियों ने स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ और नैनीताल में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। 

मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में सोमवार को भारी से भारी बारिश हो सकती है वहीं राज्य के दूसरे इलाकों में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए इन सातों जिलों में आपदा राहत तंत्र अलर्ट हो गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस सब के बीच उत्तराखंड में भूस्खलन का सिलसिला भी जारी है, भूस्खलन का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है, रविवार शाम तक रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले में मलबा आने के कारण विभिन्न सड़कों का बंद होना और खुलने का सिलसिला जारी था। राज्य के दूरदराज के गांवों के कई संपर्क मार्ग बारिश और भूस्खलन के कारण अभी भी बंद पड़े हैं, संबंधित विभाग इन्हें खोलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार-बार उन्हें भूस्खलन के कारण इस काम में परेशानी आ रही है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media