Skip to Content

उत्तराखंड पहुंची 240 ऑस्ट्रेलियन मैरिनो भेड़, मुख्यमंत्री ने बताया पशुपालन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम

उत्तराखंड पहुंची 240 ऑस्ट्रेलियन मैरिनो भेड़, मुख्यमंत्री ने बताया पशुपालन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम

Closed
by December 26, 2019 News

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में भेडो़ं की नस्ल में सुधार करके ऊन उत्पादन और गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत आस्ट्रेलिया से 240 मैरिनो भेड़ें आयात की हैं। ये भेड़ें उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि ये एक क्रांतिकारी और प्रगतिशील कदम है जो राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। पशुपालन के क्षेत्र में इस क्रान्तिकारी कदम से भेड़पालकों को फ़ायदा पहुँचेगा । इन भेड़ों से उच्च गुणवत्ता की ऊन प्राप्ति के कारण भेड़पालकों की आय में वृद्धि होगी। Uttarakhand purchased 240 merino breed Sheep from Australia.

आपको बता दें कि साढे़ आठ करोड रुपये की लागत से आयात की गयीं कुल 240 मैरिनो भेड़ों में से 40 नर और 200 मादाएं हैं। इन भेड़ों को फिलहाल टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में रखा गया है, टिहरी में आयोजित एक कार्यक्रम में इन भेड़ों को राज्य की ओर से ग्रहण किया गया।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)  

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media