उत्तराखंड में बनेगी फिल्म सिटी, अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल की भी कोशिश होगी : त्रिवेन्द्र रावत
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में फिल्म की शूटिंग करने वाले बाहरी निर्माता-निर्देशकों को सरकार हरसंभव शूटिंग के लिए बेहतर माहौल देने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि राज्य में पिछले कुछ समय में दो सौ से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई है। यह सिलसिला अभी और भी अधिक तेज होने वाला है। जिसमें कई बड़े फिल्मकार प्रदेश में शूटिंग के लिए आएंगे। मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में अपनी बात रखते हुए सीएम ने कहा कि फिल्म निर्माताओं की सहुलियत के लिए राज्य में कन्टेंट क्रिएशन का समूह बनाया जाएगा। साथ ही निर्माताओं के लिए फेसीलेशन ग्रुप भी बनाया जाएगा। शूटिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं एक छत के नीचे लाने के लिए जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन ढूंढी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मकारों को नई लोकेशन ढूंढने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय फिल्मकारों को भी इसमें महत्व दिया जाएगा ताकि वह भी देश दुनिया के फिल्मकारों के साथ काम कर सके। कॉन की तरह ही राज्य में भी अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल की भूमिका तैयार की जा रही है। दरअसल उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्म कॉन्क्लेव में आए हुए फिल्मी जगत के लोगों का अभिवादन करते हुए कहा की उत्तराखंड सरकार फिल्म जगत से जुड़े लोगों के बीच प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)