Skip to Content

उत्तराखंड : पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, लेकिन आवारा कुत्तों ने पकड़वाकर फिर पहुंचा दिया हवालात

उत्तराखंड : पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, लेकिन आवारा कुत्तों ने पकड़वाकर फिर पहुंचा दिया हवालात

Closed
by March 8, 2019 News

ये घटना काशीपुर की है, एक आरोपी को पुलिसकर्मी अपनी कस्टडी में लेकर सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल करवाने गए, मेडिकल के बाद इस आरोपी ने किसी तरह पुलिसवालों को चकमा दिया और वहां से भाग निकला । लेकिन इस आरोपी की किस्मत खराब थी और हल्ला होने पर कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए ।

दरअसल काशीपुर में केलाखेड़ा थाने के ग्राम रंपुरा गाजी निवासी बलवीर सिंह थाना सितारगंज में दुराचार के एक मुकदमे में आरोपी है , 2018 में जब पुलिस की टीम ने इस आरोपी को उसके गांव जाकर गिरफ्तार करने की कोशिश की तो तब आरोपी किसी तरह गांव से फरार हो गया था । 
गुरुवार को इस आरोपी को केलाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शुक्रवार को एक होमगार्ड और कांस्टेबल आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंचे, मेडिकल के बाद किसी तरह बलवीर सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, लेकिन उसके पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए । उधर, आरक्षी और होमगार्ड ने भी आरोपी का पीछा किया ।

आवारा कुत्तों से बचने के लिए रमेश स्टेडियम के पास दिवार पर चड़ने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया । बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया और उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का मामला भी दर्ज कर लिया गया ।The Image is representative.

(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media