Skip to Content

Big Breaking सीएम रावत की सुरक्षा में सेंध, पेट्रोल लेकर मुख्यमंत्री आवास में घुसा युवक

Big Breaking सीएम रावत की सुरक्षा में सेंध, पेट्रोल लेकर मुख्यमंत्री आवास में घुसा युवक

Closed
by March 9, 2019 News

शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सुरक्षा में सेंध लग गई, जब देहरादून के मुख्यमंत्री आवास में हरिद्वार का एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्महत्या के मकसद से अंदर घुस आया । उत्तराखंड की स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि युवक मुख्यमंत्री आवास के अंदर चल रहे आयोजन के बिल्कुल करीब पहुंच चुका था, अखबार हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एक युवक खुलेआम पेट्रोल से भरी बोतल और आत्महत्या की धमकीभरे पोस्टर लेकर इस हाई सेंसटिव जोन में जा घुसा। मगर, हैरानी की बात यह थी कि सार्वजनिक कार्यक्रम होने के बाद भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर किसी तरह की सुरक्षा नहीं दिखी। इसके चलते शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हरिद्वार का युवक हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल और आत्महत्या की धमकीभरे पोस्टर लेकर चेकिंग रूम में घुस आया।

वह जब तक जनता दर्शन हॉल के करीब पहुंचता, तभी कुछ मीडिया कर्मियों ने उसे देखकर फोटो खींचने शुरू कर दिए। इसी बीच वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की नींद टूटी और उन्होंने युवक को मौके पर दबोचकर हाथीबड़कला पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। उसकी पहचान हरिद्वार के राजीव कुमार के रूप में हुई है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media