
उत्तराखंड : दो माह से नहीं मिला वेतन, हड़ताल की जगह इनके विरोध के तरीके से आप भी हो जाओगे भावुक
उत्तराखंड परिवहन विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है, ऐसे में हम आपको एक ऐसे कर्मचारी के बारे में बताते हैं जो इसके बावजूद भी हड़ताल नहीं कर रहा क्योंकि उसे लगता है कि हड़ताल से जनता और सरकार का नुकसान होता है। उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है लेकिन तब भी वह रोज काम पर जाता है और विरोध के लिए अपनी कमीज पर एक बैच लगाता है जिस पर लिखा होता है ” मैं बिना वेतन के काम कर रहा हूं। “
वरिष्ठ लिपिक दिनेश चंद्र पंत रामनगर डिपो में तैनात हैं और पिछले 32 सालों से उत्तराखंड परिवहन निगम में सेवारत हैं ।उनकी पूरी नौकरीकाल में पहली बार ऐसी स्थिति आई है जब उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। दिनेश चंद्र पंत का कहना है कि वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है लेकिन इसके बावजूद भी वह हड़ताल जैसे कदम का समर्थन नहीं करते, क्योंकि इससे सरकार और जनता का नुकसान होता है। उनका कहना है कि उनके विरोध से शायद आज नहीं तो कल परिवहन निगम उनकी सुनेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिकविषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)