
PM Modi Birthday : उत्तराखंड में लगी चित्र प्रदर्शनी, मोदी ने मां के साथ किया भोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 69वें जन्मदिन पर अपनी मां से गांधीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की। मां ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया। दोनों ने साथ बैठकर खाना भी खाया।

इससे पहले एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सरदार पटेल की दूरदृष्टि की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लिया गया निर्णय भारत के पूर्व गृह मंत्री से ‘प्रेरित’ है। मोदी ने नर्मदा जिले में ईको डायवर्सिटी पार्क का भी दौरा किया।

उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का कई जगह आयोजन किया गया, देहरादून में बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नायडू ने अपने संदेश में कहा कि मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)