
Uttarakhand गांव लौटे प्रवासी ने दूसरे प्रवासी को मार डाला, पहाड़ से गहरी खाई में दिया धक्का, इलाके में दहशत
उत्तराखंड में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण कहर बरसा रहा है वहीं दूसरे राज्यों से घर लौट रहे प्रवासियों में संक्रमण के ज्यादा केस मिलने से चिंता बढ़ी हुई है, लेकिन इस सबके बीच एक ऐसी खबर आई है जो दहशत पैदा करने वाली है। यहां दिल्ली में एक ही जगह काम करने वाले 5 प्रवासी अपने गांव वापस आए, गांव वापस आने के बाद चारों पिकनिक मनाने के लिए गांव की नजदीकी पहाड़ी में गये, वहां एक प्रवासी ने दूसरे प्रवासी को पहाड़ी से गहरी खाई में धकेल दिया, इस घटना में दूसरे प्रवासी की मौत हो गई। 4 दिन बाद दूसरे प्रवासी का शव बरामद हो चुका है, वह भी तब जब उसके साथी से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि कहासुनी के दौरान उसने अपने साथी को पहाड़ी से नीचे खाई में धकेल दिया था।
यह घटना पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट ब्लॉक के हल्दू गांव की है, यहां पांच युवक 24 मई को पिकनिक मनाने पास के भौरातोक गए थे, पांचों युवक दिल्ली में काम करते हैं और लॉकडाउन के कारण अपने गांव में वापस आए थे, पिकनिक के दौरान पांचों युवकों ने शराब पी और उसके बाद जब घर की ओर आने लगे तो इन युवकों में मौजूद तेज सिंह और संदीप सिंह के बीच कहासुनी हो गयी, बाकी दोस्त वहां से वापस चले गए और दोनों लड़ते रहे, इस दौरान संदीप सिंह ने तेज सिंह को गहरी खाई में धकेल दिया और खुद अपने घर पर वापस आ गया। तेज सिंह जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, बुधवार को जब पुलिस ने तेज सिंह के साथ मौजूद संदीप सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो संदीप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गहरी खाई से शव को बरामद कर लिया।
इस घटना के बाद संदीप सिंह के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तेज सिंह की मौत से उसके परिवार में शोक का माहौल है, गांव वालों को इस पूरी घटना पर यकीन नहीं हो रहा है, पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)