
उत्तराखंड : भीषण सड़क दुर्घटना में पूर्व फौजी की मौत, मैक्स पेड़ पर अटकने से एक व्यक्ति बचा
Closed
इस वक्त एक बुरी खबर आ रही है, उत्तराखंड में एक यात्री वाहन के खाई में गिर जाने से एक पूर्व फौजी की मौत हो गई है वहीं चालक सही सलामत है। वाहन के परखच्चे उड़ सकते थे लेकिन एक पेड़ पर फंस जाने के कारण वाहन वहीं पर अटक गया।
ये घटना पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना-अलगड़ा मोटर मार्ग पर गुरुवार शाम की है, यहां मैक्स जीप खाई में गिरने से श्याम दत्त भट्ट चंदा (50) पुत्र बद्री दत्त कचना निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को लोग जिला अस्पताल ला रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक रिटायर्ड फौजी थे। इस घटना में चालक सही सलामत है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)