
Uttarakhand गाय चराने गये बच्चे को तेंदुए ने बनाया शिकार, गांव में दहशत का माहौल
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के खिर्सु में गाय चराने गये एक बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया है। बच्चे के साथ गये अन्य बच्चों ने गांव पहुंचकर इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी, जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तब तक गुलदार बच्चे को बुरी तरह घायल कर चुका था। बच्चे को लोग आनन-फानन में पौड़ी जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
घटना खिर्सु के सिंगोरी ग्राम पंचायत की है। खिर्सू के सिंगोरी गांव में गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बना लिया। जानकारी के मुताबिक बच्चा गांव में पास ही के जंगल में गाय चराने गया था। जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले के बाद पास खड़े 3 छोटे बच्चे वहां से भाग गए। बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचने तक गुलदार बच्चे को बुरी तरह घायल कर चुका था। घायल बच्चे को पौड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, प्रशासन के अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों ने गांव और घटनास्थल का दौरा किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)