Skip to Content

उत्तराखंड – दो जिलों में बादल फटने से मची तबाही, जानमाल के नुकसान से हाहाकार

उत्तराखंड – दो जिलों में बादल फटने से मची तबाही, जानमाल के नुकसान से हाहाकार

Closed
by June 3, 2019 News

उत्तराखंड के 2 जिलों में बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई है, एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है ! वहीं कई घर बहने और मवेशियों की मौत के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

पहली घटना अल्मोड़ा जिले के खीढ़ा गांव की है। रविवार देर शाम खीढ़ा गांव के पास बादल फटने से पास की बरसाती नदी उफान आ गया। इससे गांव के चार मकान ध्वस्त हो गए और खेतों में मलबा भर गया। गांव से एक व्यक्ति भी लापता बताया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है।

वहीं दूसरी घटना में चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के अंतर्गत लामबगड़ गांव में रविवार को प्रकृति ने भारी तबाही मचाई है। गांव के जंगल में बादल फटने से बादर सिंह (75 वर्ष) की मलबे में दबकर मौत हो गई और पांच गांवों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि बरसाती मलबे में समा गई। गांव को जोड़ने वाले चौखुटिया मार्ग और पुलिया को भी आपदा से नुकसान पहुंचा है। आपदा राहत एवं बचाव टीम मौके पर है।

वही चमोली जिले में उच्च हिमालई क्षेत्र में बिजली गिरने से बकरी चुगाने ले जाने वालों की करीब 100 बकरियों की मौत हो गई है । मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में मौसम खराब रह सकता है ।

(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media