उत्तराखंड : सैन्य शक्ति सम्मेलन में बोले CM, हमारे लिए सैनिक सदैव सर्वोपरि
उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह समारोह की कड़ी के रूप में देहरादून में आयोजित सैन्य शक्ति सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे लिए सैनिक सदैव सर्वोपरी हैं। अगर हम सेना का सम्मान करते हैं तो अपने देश का सम्मान करते हैं। हमारे देश की सेना विशिष्ठ सेना है। जिस देश की सैन्य शक्ति मजबूत है, दुनिया उसे पूजती है। कहा कि बलि बकरी की दी जाती है, शेर की नहीं। मुख्यमंत्री ने और क्या कहा आइये आपको बताते हैं….
मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए कहा कि जब तक सख्ती नहीं बरती जाती है। तब तक कुछ नहीं होता। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब वहां हालात सामान्य हो चुके हैं। कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का नाम लिया था। जिसके लिए देहरादून नगर निगम ने जमीन दे दी है। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों व शहीदों के परिजनों का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। इस मौके पर शहीद डिप्टी कमांडेट भगवती प्रसाद भट्ट की पत्नी स्वाती भट्ट को राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र भी दिया गया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)