
उत्तराखंड : आदमखोर गुलदार ने किया महिला का शिकार, फायरिंग कर भगाना पड़ा
उत्तराखंड से इस वक्त एक बुरी खबर आ रही है यहां एक आदमखोर गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया है, अपने मवेशियों को चुगा रही इस महिला को गुलदार उठा कर जंगल में ले गया, गुलदार महिला को मार कर उसको खा रहा था, जिसको कुछ घंटे के बाद वहां पहुंचे वन कर्मियों ने फायरिंग कर भगाया।
ये घटना देहरादून के रायवाला की है, महिला का नाम विमला रावत (65 वर्ष) पत्नी स्व सूरत सिंह रावत है। दो घंटे कॉम्बिग के बाद जंगल में महिला का शव मिला। वनकर्मियों ने फायरिंग कर गुलदार को वहां से खदेड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार सक्रिय है और छह साल में अब तक 27 लोगों को निवाला बना चुका है। वहीं राज्य में 3 गुलदार और एक शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, आशंका जताई जा रही है कि इसमें से दो गुलदारों को जहर देकर मारा गया है मामले की जांच की जा रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)