Skip to Content

कश्मीर फैसले के बाद अब पाकिस्तान पर नजर, सीमा पर भेजे गए ये खास कमांडो

कश्मीर फैसले के बाद अब पाकिस्तान पर नजर, सीमा पर भेजे गए ये खास कमांडो

Closed
by August 6, 2019 All, News

धारा 370 पर केन्द्र सरकार ने अभूतपूर्व फैसला ले लिया, लद्दाख को अलग केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने और जम्मू-कश्मीर को विधानसभा वाला केन्द्र शासित राज्य बनाने का फैसला इस वक्त सुर्खियों में है। इस फैसले के बाद कश्मीर में सतर्कता काफी बढ़ा दी गई है, पूरे देश में तीनों सेनाओं को हाईअलर्ट पर रखा गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संसद को इस फैसले की जानकारी दी। इस फैसले के बाद पूरे जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात है। अलगाववादी या राज्य के अराजक और आतंकी तत्व कश्मीर की आवाम को भड़काकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दें, इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृहसचिव जैसे बड़े अधिकारी कश्मीर में मौजूद हैं।

वहीं इस फैसले के बाद सबसे ज्यादा सतर्कता भारत-पाकिस्तान सीमा पर बरती जा रही है, खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि इस फैसले के बाद पाकिस्तानी आईएसआई और सेन में खलबली मची हुई है, इनको ऐसे फैसले की भनक पहले से थी, यही कारण है कि करीब एक हफ्ते से एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की जम कर कोशिश हुई है। इससे निपटने के लिए सूत्रों के अनुसार श्रीनगर और देश के दूसरे हिस्सों से स्पेशल फोर्सेज के जवानों को सीमा पर पहुंचाया गया है, इसमें मार्कोस, गरुड़ और पैरा एसएफ शामिल हैं। जहां सीमा पर बीएसएफ मौजूद है वहां भी सेना को बीएसएफ की मदद के लिए भेजा गया है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media