Skip to Content

दिल्ली में गाड़ी चलाने से पहले समझ लें, 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन रहेगा लागू

दिल्ली में गाड़ी चलाने से पहले समझ लें, 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन रहेगा लागू

Closed
by September 13, 2019 News

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर एक बार फिर ऑड-ईवन योजना लागू हो रही है, इस योजना के तहत 4 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली की सड़कों पर 1 दिन ऑड और 1 दिन ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी।

4, 6, 8, 10, 12, 14 नवंबर को दिल्ली की सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी, जबकि 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को सड़कों पर ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी मिलेंगे साथ ही प्रदूषण पर शिकायतों के लिए वार रूम की व्यवस्था की जाएगी।

दरअसल हर साल नवंबर से फरवरी के बीच में धूल और कोहरे के कारण दिल्ली में भारी स्मोग की स्थिति पैदा हो जाती है, दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा एनसीआर का इलाका इस स्मोग से परेशान रहता है। जब दिल्ली एनसीआर में स्मोग काफी घना और जानलेवा प्रदूषित हो जाता है तो उस वक्त संबंधित विभागों को आनन-फानन में कई कदम उठाने पड़ते हैं। ऐसा ही एक कदम सड़कों पर वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ऑड-इवन नंबर का है जिसकी घोषणा इस बार दिल्ली सरकार के द्वारा पहले ही कर दी गई है, वहीं एनसीआर के दूसरे इलाके में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की घोषणा संबंधित राज्य सरकारें करती हैं।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media