Skip to Content

नंदादेवी फतह करने गए 8 में से 7 पर्वतारोहियों के शव ITBP ने किए बरामद

नंदादेवी फतह करने गए 8 में से 7 पर्वतारोहियों के शव ITBP ने किए बरामद

Closed
by June 24, 2019 News

नंदादेवी ईस्ट पर्वत पर पर्वतारोहण के दौरान लापता हुए आठ में से सात पर्वतारोहियों के शव आईटीबीपी की पर्वतारोही टीम ने बरामद कर लिए हैं । इसमें एक महिला सदस्य भी है, आठवें शव की तलाश अभी जारी है । फिलहाल इन शवों को 17800 फीट पर बने अस्थाई कैंप में रखा गया है। जैसे ही मौसम ठीक होगा इन शवों को हैलीकॉप्टर के जरिये पिथौरागढ़ लाया जाएगा ।

आपको बता दें कि 3 मई को मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट के लिए रवाना हुए 13 सदस्यीय दल में से ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, आस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडेय पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। ये शव बाद में हैलीकॉप्टर से खोजी अभियान चलाने के दौरान दिखाई दिये थे, उसके बाद आईटीबीपी के एक दल को कुशल पर्वतारोही डिप्यूटी कमांडांट रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में हैलीकॉप्टर से बेस कैंप में उतारा गया था । इस दल ने बेस कैंप से शवों के स्थल तक आरोहण कर सात शव बरामद किये हैं ।

( उत्तराखंड के नंबर वन वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media